UP के जौनपुर में गोतस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी जिससे एक सिपाही की मौत हो गई. पुलिस ने तस्करों को पीछा कर लिया. 2-3 किमी दूर जाने पर पुलिस ने तस्करों को घेर लिया. खुद को घिरता देखकर गो-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. इसमें एक बदमाश सलमान मार गया, जबकि नरेंद और गोलू यादव को पैर में गोली लगी है.
जौनपुर पुलिस के मुताबिक, 17 मई की रात 11.30 बजे खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी, तभी गो-तस्करों की पिकअप आई. पुलिस टीम को देखकर पिकअप भागने लगी. कॉन्स्टेबल दुर्गेश सिंह ने रोकने की कोशिश की तो तस्कर उसे टक्कर मारते हुए भाग गए. अचानक हुए हमले से पुलिस टीम कुछ समझ नहीं पाई. तुरंत कॉन्स्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, पुलिस की एक टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बदमाशों ने पिकअप छोड़ दी और दो बाइक में सवार हो गए. चंदवक की तरफ भागने लगे। पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिए. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसमें नरेंद्र यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी, गोलू यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चंदौली के पैरों में गोली लगी है वहीं, बाइक सवार सलमान निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर, जौनपुर के सीने में गोली लग गई. पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, 15 मई की रात थाना जलालपुर के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रही थीं, तभी पशु तस्करों ने जानबूझकर पिकअप वाहन से टक्कर मार दी गई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उनका वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इसके बाद जौनपुर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस टीम खुज्जी मोड़ पर चेकिंग कर रही थी, तभी गोतस्करों ने सिपाही पर गाड़ी चढ़ा दी.
Leave a Reply