कोरोना से चंडीगढ़ में पहली मौत, यूपी का युवक लुधियाना में करता था मजदूरी; नोएडा में 11 महिलाएं संक्रमित

Spread the love

देश में कोरोना की बढ़ते केसों के बीच चंडीगढ़ से पहली मौत की खबर आई है. यहां अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप है। अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, यूपी के फिरोजपुर में रहने वाला 40 वर्षीय युवक लुधियाना में मजदूरी करता था. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते उसे चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था. इधर नॉएडा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार 11 महिलाएं संक्रमित पायी गयीं, अब नॉएडा में कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं. जिसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. हालांकि, सभी मरीजों में माइल्ड लक्षण ही देखने को मिले हैं और अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. जल्द ही जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया जाएगा और मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे जाएंगे. डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा यहां कुल 19 एक्टिव कोविड के केस हैं.

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में भी तीन लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल डॉक्टर समेत तीनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. 

भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1000 से अधिक

भारत में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1000 से अधिक हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

केरल में 335 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामले 430 हो गए, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 153 और 99 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार यानि कि 26 मई की सुबह सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामले अब क्रमशः 209 और 104 हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *