पंजाब के मुक्तसर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. खबर है कि एक पटाखा निर्माण इकाई की इमारत ढह गई है, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा धमाके के चलते हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं. राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

मुक्तसर जिले के सिंघेवाला में इमारत गिरने से कम से कम 5 मजदूरों की मौत हुई है. सूत्रों ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे घटी. हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित इस यूनिट में कर्मचारी पटाखा बनाने और उनकी पैकेजिंग का काम कर रहे थे. खास बात है कि इनमें से अधिकांश अप्रवासी हैं. जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
मुक्तसर एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा है कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं और घायलों को बचाने की कोशिश लगातार की जा रही है. खबर है कि AIIMS यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा में करीब 20 मजदूरों को भर्ती कराया गया है. इसके अलावा मुक्तसर के कुछ अस्पतालों में भी मजदूरों के इलाज चल रहा है.
एसएसपी ने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चला है कि धमाका पटाखा निर्माण क्षेत्र में अज्ञात कारणों से हुआ था, जिसके कारण इमारत ढह गई. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मौतों फैक्ट्री ढांचा गिरने की वजह से हुई हैं ना कि आग के चलते.’
















Leave a Reply