अब तो कोरोना बढ़ाने लगा चिंता: 24 घंटे में 685 नए मरीज, 4 की मौत… 3395 हुए एक्टिव केस

Spread the love

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है. बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसी बीच बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है.

24 घंटे में कहां-कहां कितने नए केस मिले?

केरल- 189
कर्नाटक- 86
पश्चिम बंगाल- 89
दिल्ली- 81
उत्तर प्रदेश- 75
तमिलनाडु- 37
महाराष्ट्र- 43
गुजरात- 42
राजस्थान- 9
पुडुचेरी- 6
मध्य प्रदेश- 6
हरियाणा- 6
झारखंड- 6
ओडिशा- 2
जम्मू-कश्मीर- 2
छत्तीसगढ़- 3
आंध्र प्रदेश- 1
पंजाब- 1
गोवा- 1

कितने एक्टिव केस हैं देश में?

केरल- 1,336 महाराष्ट्र- 467 दिल्ली- 375 कर्नाटक- 234 पश्चिम बंगाल- 205 तमिलनाडु- 185 उत्तर प्रदेश- 117 गुजरात-265 पुडुचेरी- 41 राजस्थान- 60 हरियाणा- 26 मध्य प्रदेश- 16 झारखंड- 6 पंजाब- 5

राज्यों को अलर्ट रहने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यों को अलर्ट मोड में रहने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे रहा है. नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और जरूरी सावधानियों का पालन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *