MP के रतलाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सफेद घोड़ा हाथी पर हमला करता नजर आ रहा है. आलम यह कि घोड़े के हमले से हाथी भागता नजर आ रहा है. घटना रतलाम के पलसोड़ा फाटक के पास की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तलाम के पलसोड़ा फाटक के पास एक हाथी सड़क से कहीं जा रहा था. इसी दौरान किसी वजह से वह बेकाबू हो गया. वह आसपास उत्पात मचाने लगा. इससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.
बेकाबू हाथी के उत्पात का कुछ लोग वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान वहां एक सफेद घोड़ा आ पहुंचा. हाथी को देखते ही घोड़ा भड़क गया. वह तेजी से हाथी की ओर दौड़ा और हाथी को काटने लगा. घोड़े की फुर्ती के आगे हाथी बेबस नजर आया.
लोगों का कहना है कि यह घोड़ा पास में किसी शख्स का बताया जा रहा है. घोड़ा दौड़-दौड़ कर हाथी को काट रहा था. इस बीच सड़क पर हाथी ने कई बार पैर पटके. आखिरकार हाथी ने सरेंडर करना उचित समझा. घोड़े के हमले में भारी-भरकम हाथी भागता नजर आया.
घोड़े के हमले से हाथी पर बैठा महावत भी घबरा गया. वह हाथी पर बैठकर घोड़े को दूर हांकता दिखा. वीडियो फुटेज में हाथी डर कर भागता नजर आ रहा है. वीडियो फुटेज में कुछ साधू भी नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर घोड़े की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. राहत की बात यह कि हाथी और घोड़े की इस लड़ाई में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. कुछ लोग दोनों जानवरों को हटाने के दौरान घायल हो गए.
















Leave a Reply