उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हुआ है. केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. खराब मौसम के चलते गौरीकुंड़ और त्रिजुगीनारायण मार्ग के बीच में हादसा हुआ है. आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है हेलिकॉप्टर. हेलिकॉप्टर में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है. गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी. केदारनाथ हेली सेवा फिलहाल रोकी गई है. सीएम धामी ने हादसे का संज्ञान लिया है.

गौरीकुंड ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्ध धुआं देखा गया है. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को रवाना किया गया है.
सुबह हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में अचानक क्रैश हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में खराब मौसम को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है. शवों के बुरी तरह से जले होने की जानकारी है. मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है. एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर पहुंच रही है.
पहले भी हो चुके हैं हेलिकॉप्टर क्रैश: बता दें कि इस बार के चारधाम यात्रा के दौरान अलग-अलग धामों पर कई बार हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं. साथ ही कई बार हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.अभी हाल ही में बीच सड़क पर हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई थी. वहीं चारधाम यात्रा की शुरुआत में भी एक बार हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
Leave a Reply