मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर को करोड़ों की सौगात दी. अंबेडकरनगर के कटेहरी में आयोजित एक समारोह में जिले के विकास के लिए 1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ करने की घोषणा की. कहा कि यह नामकरण श्रवण धाम की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को सम्मान देने का प्रयास है, जो मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है.
इसके साथ ही टांडा बस स्टैंड का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा के नाम पर ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने का ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
CM योगी ने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश का विकास अच्छा नहीं लगता, केवल अपने परिवार का विकास ही अच्छा लगता है. ऐसे लोग परिवार के नाम पर जाति को निशाना बनाते हैं. जातिवाद के नामपर सत्ता में आकर नग्न तांडव करते हैं। समाज को बांटते हैं. पर्व त्योहार के उत्साह और उमंग को फीका करते हैं. उन्होंने समाज को बांटने वालों को बेनकाब करने की बात भी कही.
उन्होने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत पूरे उत्तर प्रदेश के 11,690 किसान परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित करने की बात कही. इसमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना में किसानों, बटाईदारों, कृषि श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया है. योजना के तहत 2020-21 से 2025-26 तक क्रमशः ₹500 करोड़ से ₹1,050 करोड़ तक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है.
Leave a Reply