UP पुलिस की हरकतें एक बार फिर सवाल खड़े कर रही हैं. दरअसल जौनपुर में एक दारोगा द्वारा एक बुजुर्ग महिला का धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सीधे-सीधे एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है. उधर, इसका वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
ये मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव का है। जहां विशाल यादव और रीता यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में सोमवार को थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर चौकी पर तैनात नायब दारोगा मंसाराम गुप्ता मौके पर पहुंचे थे. विपक्षी पक्ष 70 वर्षीय कलावती देवी अपने घर से बाहर आकर दारोगा से बातचीत करने लगीं. इस दौरान दारोगा ने गाली देते हुए बेटे का एनकाउंटर करने की धमकी दे डाली.
जब महिला पैर छूने की कोशिश की तो उसे डांट दिया. वहीं, किसी ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
वहीं, इस मुद्दे को लेकर यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार पर घेरने की कोशिश की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “योगी सरकार में पुलिस इतनी बेलगाम हो चुकी है कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना भूल गई है. मुख्यमंत्री जी, क्या पुलिस को बुजुर्ग महिलाओं को डराने-धमकाने की खुली छूट दे दी गई है?”
Leave a Reply