Advertisement

पति ने प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा तो पत्नी होटल की दूसरी मंजिल से कूदी, प्रेमी हिरासत में

Spread the love

UP के बागपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में थी. उसकी इस हरकत को पति ने देख लिया. जैसे ही इस बात की भनक पत्नी को लगी, वह दो मंजिला होटल के पीछे की खिड़की से कूदकर फरार हो गई. जबकि उसका प्रेमी मौके से पकड़ा गया.

महिला के 15 फीट ऊंची छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित पति ने कोतवाली पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताया. पति ने कहा, पत्नी मेरी हत्या करा सकती है. पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. घटना शहर के बड़ौत में छपरौली रोड स्थित एक होटल की है.

तुगाना गांव रहने वाली गीता (27) की शादी 2019 में ककोर गांव के कपिल (30) के साथ हुई थी. दोनों को एक बेटा भी पैदा हुआ. कपिल का आरोप है कि उसकी पत्नी के शादी से पहले कई लोगों से संबंध थे, जो उसे बाद में पता चले. जिसका विरोध करने पर उसकी पत्नी उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी.

21 मई को पत्नी व सास ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके और परिवार के साथ मारपीट भी की थी. उसने छपरौली थाने पर इस मामले की शिकायत की थी. इस संबंध में पत्नी और उसके बीच एसपी कार्यालय पर महिला सेल में काउंसलिंग चल रही है. सोमवार को तीसरी काउंसलिंग थी। कपिल अपने भाई के साथ काउंसलिंग के लिए गया था, जहां पर उसकी पत्नी भी आई थी.

यह शोभित की फोटो है, जिसके साथ महिला होटल में थी. पुलिस ने हिरासत में लिया है.

प्रेमी की बाइक पर बैठते देवर ने देखा: कपिल ने बताया, वह नौकरी की तलाश में संभल जाने के लिए बागपत से ही बस में सवार हो गया, जबकि उसकी पत्नी गांव जाने के लिए बागपत से बड़ौत के लिए बस में बैठ गई. कपिल का भाई भी गांव जा रहा था. बड़ौत-दिल्ली बस स्टैंड पर बस से उतरते ही गीता अपने प्रेमी शोभित की बाइक पर बैठ गई. यह उसके भाई ने देख लिया. उसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ शहर के छपरौली रोड स्थित एक होटल में घुस गई.

पीड़ित पति कपिल ने बताया, मेरी पत्नी कई लोगों के साथ अवैध संबंध हैं। पत्नी होटल के पीछे छत से कूदी यह देख कपिल के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया और अपने भाई को भी घटना की सूचना दी. इस बात की भनक जैसे ही उसकी पत्नी गीता और प्रेमी को लगी तो पत्नी होटल के पीछे छत से कूदकर फरार हो गई. जबकि आरोपित युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली ले गई.

पीड़ित पति कपिल

पति ने कहा- पत्नी उसकी करवा सकती है हत्या पत्नी को होटल में किसी और पुरुष के साथ देखकर पति सदमे में है. पीड़ित पति ने बड़ौत कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. कपिल का कहना है कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करवा सकती है. पुलिस ने पत्नी के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.

यह होटल की वो छत है जहाँ से गीता फरार हुई.

प्रेमी पुलिस हिरासत में : इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया- पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. युवक की पत्नी अपने प्रेमी शोभित के साथ छपरौली रोड पर होटल में चली गई थी. जैसे ही महिला के ससुराल वाले वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर महिला व उसका प्रेमी होटल की छत से कूद गए. युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. युवक और होटल संचालक को कोतवाली में लाकर पूछताछ की जा रही है. होटल तुगाना गांव का एक युवक किराए पर लेकर चलाता है. इस मामले में महिला के पति ने तहरीर दी है जिसमें अपनी पत्नी पर कई तरह के आरोप लगाए है. इस पूरे मामले की जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *