रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की तारीख टली, रिंकू की व्यस्तता या फिर कुछ और ?

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख टल गई है. यह शादी वाराणसी के होटल ताज में 18 नवंबर को होनी थी लेकिन अब इस तारीख को आगे के लिए टाल दिया गया है. घरेलू क्रिकेट में रिंकू की व्यस्तता को देखते हुए शादी की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. शादी की अगली तारीख जल्द सामने आने की उम्मीद है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि अब यह शादी वाराणसी में न हो. दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2026 के बाद तारीख तय जाएगी. बता दें कि इसी महीने 8 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों की सगाई हुई थी. रिंग सेरेमनी लखनऊ के पांच सितारा होटल में रखी गई थी. इस समारोह में क्रिकेट और राजनीति की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.

दोनों की शादी इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होनी थी. बताया जा रहा है कि होटल में मेहमानों के लिए कमरों की बुकिंग भी कर ली गई थी लेकिन अक्टूबर से फरवरी के बीच घरेलू क्रिकेट में रिंकू सिंह व्यस्त रहेंगे. इसके कुछ दिनों बाद ही आईपीएल शुरू हो जाएगा. इसमें रिंकू सिंह की व्यस्तता के चलते शादी की डेट टालनी पड़ी है. कहा जा रहा है कि अब आईपीएल 2026 के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी.

सगाई के समारोह में शामिल हुई थीं बड़ी हस्तियां क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कई क्रिकेटरों ने शिरकत की थी. समारोह में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने डांस भी किया था. रिंकू सिंह ने जब अंगूठी पहनाई तो प्रिया सरोज काफी भावुक हो गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *