0 1 min 2 mths
Spread the love

बाजार में कौन सा डुप्लीकेट आइटम मिल रहा है, इसकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया है. हद तो तब हो गई जब पता चला कि मार्केट में अब नकली लहसुन भी बिकने लगा है. जा हां, ऐसा हो सकता है कि आपको इस पर विश्वास न हो मगर यह सच है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है जो महाराष्ट्र के अकोला जिले का बताया जा रहा है. इसमें सीमेंट से बना नकली लहसुन देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स को लहसुन के टुकड़े को छीलते हुए नजर आता है जिसके अंदर सीमेंट भरा हुआ है. यह लहसुन चट्टान जैसा कठोर मालूम पड़ता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमेंट से बना लहसुन अकोला के बाजोरिया नगर में बेचा गया है. पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड सुभाष पाटिल की पत्नी ने सब्जी बेचने आए रेहड़ी वाले से इसे खरीदा था. मगर, जब उन्होंने लहसुन को इस्तेमाल करने के लिए छिलना शुरू किया तो हैरान रह गईं. यह सीमेंट से बनाया गया था. दरअसल, इन दिनों देशभर में लहसुन की कीमत आसमान छू रही है. इस बीच, सब्जी मंडियों में नकली लहसुन बेचे जाने के मामले भी सामने आने लगे हैं.

वीडियो देख भड़के इंटरनेट यूजर्स एक तो यह फेस्टिवल सीजन चल रहा है, ऊपर से खाने-पीने के डुप्लीकेट आइटम्स की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लहसुन से जुड़ा वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. उनकी ओर से यह मांग की जा रही है कि इस मामले की जांच की जरूरत है. सीमेंट से बना लहसुन खाने वाले को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इससे व्यक्ति की जान को भी खतरा हो सकता है. त्योहारों के दिनों में नकली और मिलावटी मिठाइयां तो खूब पकड़ी जाती हैं, मगर अब फर्जी लहसुन भी आ गया है. इसे लेकर लोग परेशान हैं और ऐसा करने वालों पर सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news