लखनऊ में हरियाणवी एक्ट्रेस की कमर छूने के मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लिखा- ‘अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो बुरा लगा. मेरा ऐसा कुछ इरादा नहीं था.
वहीं एक्ट्रेस अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पवन सिंह की माफी का स्टेटस लगाते हुए लिखा है- ‘पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम.’
बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को लेकर एकबार फिर विवाद गहराया है. दरअसल, हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ उनका लखनऊ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि अंजलि ने इंस्टा पर वीडियो डालकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही.
अंजलि ने कहा- उनके कमर छूने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन कार्यक्रम में उनके फैंस के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता. मेरे साथ जो लखनऊ में हुआ वो हरियाणा में होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देगी.
वीडियो में अंजलि ने कहा, ‘राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है. 2 दिन से मैं परेशान हूं. लगातार मुझे डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी.’ ‘मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं. वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी. अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?’
















Leave a Reply