दिल्ली की रामलीला सोमवार से शुरू हो रही हैं. इसके लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इन सबके बीच मशहूर लवकुश रामलीला समिति में एक रोल को लेकर घमासान मचा हुआ है. अभी हाल में खबर आई है मंदोदरी का रोल पूनम पांडेय कर रही हैं. विवाद के बीच समिति ने कहा कि हर साल फिल्मों से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है और इस बार मंदोदरी के किरदार के लिए कई रिक्वेस्ट पूनम पांडे के नाम पर आई थीं. हालांकि अभी तक समिति ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है.
30 सितंबर से पहले अंतिम निर्णय: असल में समिति की तरफ से बताया गया है कि मंदोदरी के महत्व को बताते हुए कहा कि वह बेहद असाधारण और सुंदर थीं. रावण को बुराई से रोकती थीं. अगर कोई कलाकार इस मर्यादित और संस्कारित रोल को निभाएगा तो उसके विचारों में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. यहां तक कि दर्शक इससे प्रेरणा ले सकती हैं. उन्होंने साफ किया कि पूनम पांडे को लेकर समिति बैठक करेगी और 30 सितंबर से पहले अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं: उधर तय कार्यक्रम के मुताबिक फिलहाल 29 और 30 सितंबर को पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर पूनम पांडे ने कहा कि फिल्मों में रीटेक का मौका मिलता है लेकिन रामलीला में भक्तों के सामने कोई रीटेक नहीं होगा. इस पवित्र मंच पर किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. उन्होंने यह भी क्लियर किया कि उन्हें इस रोल के लिए कोई भुगतान नहीं मिलेगा और आने जाने का खर्च भी वे खुद उठाएंगी.
बोल्ड सीन को लेकर उठ रहे सवाल: इन सबके बीच लवकुश समिति के चेयरमैन ने कहा कि समाज में अच्छे बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं और रामलीला का संदेश हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत का होता है. बोल्ड सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को संस्कारों की राह पर लाने का अवसर है तो इसमें गलत क्या है. उन्होंने कहा कि पूनम पांडे ने कुंभ में स्नान भी किया है और रामलीला मंच पर उनका आना किसी भी तरह गलत नहीं है. फिलहाल समिति का फाइनल स्टेटमेंट आना बाकी है.
Leave a Reply