Advertisement

तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 की मौत, कई घायल; PM मोदी ने जताया दुख

Spread the love

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. भगदड़ मचने के बाद में कई लोग बेहोश हो गए और कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

करूर भगदड़ मामले में मौत का आंकड़ा अब 36 तक पहुंच गया है, जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री डीएमके स्टालिन ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल मिले.

करूर के डीएमके विधायक सेंथिल बालाजी ने बताया कि जिले के सभी डॉक्टर ड्यूटी पर हैं और दूसरे जिलों से और मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है. बालाजी ने कहा कि भगदड़ में घायल लोगों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. निजी अस्पतालों को किसी भी मरीज से पैसे नहीं मांगने का निर्देश दिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर चिंता जताई और तत्काल जांच और मेडिकल मदद के आदेश दिए हैं.

भगदड़ की घटना तब हुई जब विजय करूर में भाषण दे रहे थे. टीवीके प्रमुख ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं. उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया. इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी.

तमिलनाडु की सत्ता में बदलाव का दावा

भाषण के दौरान विजय ने यह भी कहा कि तमिलनाडु की राजनीति में अगले छह महीनों में सत्ता बदल जाएगी. यह रैली विजय के 2026 विधानसभा चुनावों से पहले पूरे राज्य में चल रहे अभियान का हिस्सा थी. अधिकारियों और आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रित किया और रैली बिना किसी और बाधा के समाप्त हो गई.

एक्टर विजय पर तमिलनाडु सीएम ने जांच के आदेश दिए

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि करूर से जो खबरें आ रही हैं, वे चिंता जनक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने निर्देश दिए हैं कि भीड़ में फंसे और बेहोश होने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनकी मेडिकल मदद की जाए. मैंने इस बारे में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, मंत्री सुब्रमणियन एमए और जिला कलेक्टर से बात की है.’

सीएम स्टालिन ने कहा, ‘साथ ही, पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी तुरंत जरूरी मदद देने का निर्देश दिया गया है. मैंने ADGP से भी बात की है ताकि स्थिति को जल्दी नियंत्रित किया जा सके. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *