पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल छोटे भाई को बिठूर पुलिस और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़े बेटे को अपनी मर्जी से शादी करने पर पिता ने परिवार से बेदखल कर दिया था और जमीन के मुआवजे के पैसों का विवाद है.
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिठूर थाना क्षेत्र के बनी निवासी रामचंद्र तिवारी उर्फ सत्तार के चार बेटे हैं. रामचंद्र अपनी पत्नी व छोटे बेटे टोनी (25) के साथ शहर में किराए पर रहते है. टोनी गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करने के साथ खेती भी करता है. बुधवार को टोनी काम से गांव आया था. रात करीब 11:30 बजे टोनी तिवारी मोह्हले के जगदीश पासी के घर के पास से गुजर रहा था.
तभी बड़े भाई शिवम ने तमंचा निकाला और टोनी पर फायर झोंक दिया और भाग निकला. गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगने से घायल टोनी को बिठूर पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया. यहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रामचंद्र को रिंग रोड जमीन अधिग्रहण में लाखों रुपया मिला है. रामचंद्र सिर्फ टोनी तिवारी की मदद करते है और अन्य तीन भाइयों को कुछ नहीं दिया. इसी को लेकर शिवम अपने छोटे भाई टोनी खुन्नस मानता था.
Leave a Reply