पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के मेस्टन रोड पर हुए विस्फोट की घटना के बाद पुलिस अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर 33 क्विंटल पटाखे बरामद किए. इनमें से 30 क्विंटल पटाखे एक मकान में बने गोदाम से और 3.19 क्विंटल पटाखे एक दूकान से मिले. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

किराए के मकान में किया जा रहा था अवैध भंडारण: एसीपी आशुतोष सिंह व मूलगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को रोटी वाली गली निवासी मोहम्मद इफ्तिखार के मकान पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान मकान की पहली मंजिल पर बने हिस्से में 100 से अधिक कार्टनों में करीब 30 क्विंटल से अधिक पटाखे बरामद किए गए.
पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उसी इलाके के निवासी अदनान ने पहली मंजिल किराए पर ली थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इस बीच मकान मालिक मौके से फरार हो गया. मौके से पुलिस ने रिंग कैप, वंडर थ्रो, रेड क्रैकर, रोलिंग कैप, ओरिजिनल पॉप पॉप, विशाल कलर रेड क्रैकर, ओरिजिनल मैजिक शॉट, विशाल कलर स्पार्कल, वाल गेट, रोल कैप आदि पटाखे बरामद किए.
दुकान से भी बरामद हुए सैकड़ों किलो पटाखे वहीं मंगलवार शाम, मूलगंज स्थित अयूब अली उर्फ जुहैद की दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 26 कार्टनों में कुल 319 किलोग्राम पटाखे बरामद किए. इन कार्टनों में मिलन कलर स्पार्कल, क्लासिक रोल कैप, कोर्सैर, ओजन टाइटन, रेड क्रैकर, शिखा कलर स्पार्कल, लेपार्ड किंग ओरिजिनल, मुन्ना पटाखा, गिन्नी कलर, टाइगर रोल कैप आदि प्रकार के पटाखे शामिल थे.
पुलिस ने गोदाम और दुकान दोनों मामलों में संबंधित लोगों के खिलाफ आवश्यक अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Leave a Reply