पुनीत शुक्ला, कानपुर।
लोगों को बातों में फंसाकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा आज घाटमपुर पुलिस ने किया. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में बैठे अपने सदस्यों को ठगी करने के लिए फेक सिम व अकाउंट मुहैया कराते थे.
ठगी करने के बाद शातिर रकम को फेक अकाउंट में ट्रांसफर करते थे, इसके बाद उनके गुर्गे दूसरे जनपदों के एटीएम से कैश निकाल कर उन्हें रकम पहुंचाने के लिए दिल्ली जाते थे. इन सब कामों के लिए गिरोह के सरगना अपने गुर्गों को बाकायदा 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी के साथ 20 प्रतिशत कमीशन भी देते थे.
बैंगलौर में जॉब के दौरान हुई थी ठगों से मुलाकात: डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मूलरूप से हमीरपुर के थाना सिसौलर के छानी गांव निवासी सालिगराम व बांदा के जसपुरा थाने के कुंडाडोल निवासी अवधेश निषाद बैंगलौर में नौकरी करते थे. नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात साइबर फ्रॉड करने वाले मोहित, राहुल व सौरभ से हुई. तीनों ने सालिगराम व अवधेश को इस गोरखधंधे से जुड़ने के लिए मोटिवेट किया जिसके बाद उन्होंने यह काम शुरू कर दिया.
दिल्ली से ऑपरेट होता है गैंग: डीसीपी साउथ ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग मुख्य रूप से दिल्ली से ऑपरेट होता है. गैंग के सरगना लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड कराते थे. इसके बाद उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ठगी के बाद रकम फेक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती थी, इसके बाद सालिगराम व अवधेश अलग–अलग जनपदों के एटीएम से रकम निकाल कर गिरोह के सरगनाओं को देने के लिए जाते थे.
डीसीपी साउथ ने बताया कि ठग सालिगराम द्वारा खोले गए फेक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता था, सालिगराम के पास से पांच अकाउंट मिले है, जिनके एक्सेस अवधेश के पास भी है। ठगी के तुरंत बाद अवधेश इन पैसों को खातों से निकाल लेता था. सालिगराम व अवधेश का काम ठगों के लिए फेक अकाउंट उपलब्ध कराना था. राहुल व अमित उपलब्ध कराते थे फेक सिम इसके साथ ही गिरोह से जुड़े बांदा के जरैली गांव निवासी राहुल कुमार व बांदा के किरन चौराहा कर्बला निवासी अमित यादव का काम गैंग के लिए फेक सिम उपलब्ध कराना था जिससे साइबर ठग वारदातों को अंजाम देते है. दोनों के पास से 12 सिम मिले है, जो अलग–अलग आईडी से खरीदे गए हैं.
चारों आरोपियों को चेकिंग के दौरान घाटमपुर के देवमनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. अंतर्राज्यीय गैंग में 8 सदस्य है. पूछताछ में दिल्ली के रितिक उर्फ संदीप, सौरभ शर्मा व मोहित के नाम सामने आए हैं. आरोपियों के पास से 4.44 लाख कैश, 3 एटीएम, 2 बाइक बरामद की गई। सालिगराम ने ठगी की रकम से ही हालही में एक पल्सर बाइक खरीदी थी. आरोपियों के खातों में 2.36 लाख रुपए पाए गए हैं, खातों को फ्रीज कराया गया है.
Leave a Reply