कानपुर के कचहरी परिसर में एक महिला ने छठवें तल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया. महिला को गंभीर हालत में आनन फानन उर्सला अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वयं जांच के लिए मौके पर पहुंचे.

दोपहर में खून से लथपथ महिला को जमीन पर पड़ा देख कचहरी में भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि महिला किसी मामले की पैरवी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रही थी. इसी को लेकर महिला ने यह कदम उठाया.
पुलिस कमिश्नर द्वारा जांच पड़ताल की गई है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस फिलहाल मृतका की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही हैं. उसके मोबाइल का लॉक नहीं खुल सकता है. साथ ही, कूदने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Leave a Reply