Advertisement

अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आगाज, पर्यटन मंत्री ने दिखाई झंडी; देखें झांकियों की मनमोहक छटा

Spread the love

इस बार का दीपोत्सव 2025 अयोध्या को नई ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर ले जाने जा रहा है. प्रभु श्रीराम की नगरी न केवल लाखों दीपों से जगमगाएगी, बल्कि इस बार सरयू तट पर मां सरयू की भव्य आरती भी इतिहास रचने जा रही है.श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क सज-धजकर तैयार है.  90 फीट चौड़े मंच पर आज शाम राम दरबार सजेगा.  मंच के नीचे साधु-संतों के साथ सीएम योगी बैठेंगे.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार नौवें दीपोत्सव पर अयोध्या तीन नए विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. पहला विश्व रिकॉर्ड 26 लाख 11 हजार 101 दीपों के एक साथ जलने से बनेगा. 

दूसरा विश्व रिकॉर्ड 2100 अर्चकों की ओर से सरयू जी की महाआरती के माध्यम से बनेगा. वहीं तीसरा विश्व रिकॉर्ड 1100 ड्रोन के करतब का बनेगा. अयोध्या अपने ही पुराने कीर्तिमानों को ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड बनाएगी.

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव भव्यता और समृद्धि का प्रतीक है. भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया की अगुवाई करे, दीपोत्सव यही संदेश देता है। वर्ष 2017 से देश और दुनिया अयोध्या के इस भव्य उत्सव की गवाह बन रही है. इससे पहले पर्यटन मंत्री ने कई जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं के साथ साकेत महाविद्यालय से दीपोत्सव पर निकली झाकियों की शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.

शोभायात्रा के मनमोहक दृश्यों ने मोहा लोगों का मन

दीपोत्सव पर निकाली जा रही झांकियों की शोभायात्रा के मनमोहक दृश्यों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे. परिसर जयकारों से गूंजता रहा. अलग-अलग जगहों से पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *