Advertisement

कानपुर के काकादेव में नशेबाजी के झगड़े में युवक को लाठी-डंडो से पीटकर मार डाला

Spread the love

कानपुर के काकादेव में नशे में धुत दंबगों ने कार चालक को लाठी–डंडों से पीट–पीटकर मार डाला. बीते 16 अगस्त को युवक का आरोपियों से विवाद हो गया था, जिस पर उन्होंने कार चालक को बेरहमी से पीटा था. युवक का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था. 4 दिन बाद सोमवार तड़के उसकी मौत हो गयी.

16 अक्टूबर को हुआ था विवाद: लोहारन भट्‌ठा निवासी सिद्धनाथ ने बताया कि परिवार में पत्नी अरूणा, दो बेटे जितेंद्र व मनीष उर्फ मोंटी (32), एक बेटी काजल है. सिद्धनाथ ने बताया कि मनीष कार चलाता था. पत्नी से विवाद के बाद 10 साल पहले वह घर छोड़ कर चली गई थी. सिद्धनाथ ने बताया कि 16 अक्टूबर को वह काम पर गए हुए थे. देर शाम बेटी काजल ने फोन कर बताया कि इलाके में रहने वाले वंशू, पप्पू और वंशू के जीजा से मनीष का विवाद हो गया है. विवाद के दौरान आरोपियों ने उसकी लाठी–डंडों से पिटाई कर दी.

सिद्धनाथ मौके पर पहुंचे तो मनीष मरणासन्न हालत में मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी काकादेव पुलिस को देकर उसे हैलट में भर्ती कराया.

मुकदमे में बढ़ेंगी हत्या की धारा: मनीष का इलाज हैलट में चल रहा था, सोमवार सुबह इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मनीष और वंशू समेत अन्य लोग साथ में शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था जिसमें वंशू व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की थी. पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था. वंशू और पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि वंशू के रिश्तेदार की तलाश में दबिश दी जा रही है. काकादेव इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *