कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुजालपुर भढ़िया गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए चार मासूम बच्चे नाव पलटने से गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
दो नावों में बैठे थे चार बच्चे: गांव निवासी श्याम बाबू कश्यप ने पट्टे पर तालाब लेकर उसमें सिंघाड़े की फसल बोई थी. मंगलवार सुबह उनकी बेटियां तान्या (15 वर्ष), मनु (12 वर्ष), बेटा कृष्णा (10 वर्ष) और पड़ोसी सोनू का बेटा कन्हैया (15 वर्ष) तालाब पर पहुंच गए. बच्चों ने तालाब किनारे रखी दो नावों में बैठकर सिंघाड़ा तोड़ने की कोशिश की.

नाव पलटने से मचा हड़कंप: नाव चलाने का अनुभव न होने के कारण बीच तालाब में पहुंचते ही एक नाव डगमगाने लगी और उसमें पानी भरने लगा. घबराहट में नाव पर बैठे बच्चों ने दूसरी नाव पर छलांग लगा दी, जिससे वह नाव भी पलट गई. देखते ही देखते चारों बच्चे पानी में डूबने लगे.
ग्रामीणों ने बचाई जान, दो की हालत गंभीर: तालाब के पास मौजूद परिजन बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ तालाब में कूद गए. काफी प्रयास के बाद सभी बच्चों को बाहर निकालकर सीएचसी बिल्हौर लाया गया. डॉक्टरों ने तान्या और कन्हैया की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.
कन्हैया की मौत, तान्या की हालत नाजुक: कानपुर के रामा अस्पताल मंधना पहुंचने पर डॉक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया वहीं तान्या को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है.
पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई: सूचना पर पहुंची बिल्हौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से गांव में शोक का माहौल है. हर कोई इन चार मासूमों की मस्ती को दर्दनाक अंत में बदलते देख स्तब्ध है.
Leave a Reply