हमीरपुर में प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने भी की ख़ुदकुशी की कोशिश

Spread the love

इरशाद खान,हमीरपुर।
➤#हमीरपुर: ग्रामीणों ने हांथ-पैर बांधकर प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट,
➤पीट पीट कर हुई युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप;
➤मृतक युवक अपनी प्रेमिका से एक हाथ में सल्फास की गोलियां और दूसरे हांथ में चाकू लेकर गया था मिलने;
➤प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को जमकर पीटा – घटना स्थल पर हुई मौत;
➤प्रेमी की मौत की खबर सुन प्रेमिका ने धारदार हथियार से गर्दनकाट आत्महत्या का किया प्रयास;
➤युवती की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल किया रेफर;
➤प्रेमी के चाकुओं के वार से प्रेमिका के चाचा हुए घायल – अस्पताल में भर्ती;
➤मृतक प्रेमी युवक बांदा जिले के जसपुरा का है रहने वाला;
➤पुलिस ने मृतक प्रेमी युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में किया शिफ्ट;
➤मामला मौदहा कोतवाली इलाके के परछछ गांव का.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *