बिहार चुनाव में CM योगी की धूम: भारी बारिश में भी लोगों ने घंटों किया इंतजार, झलक पाते ही कीचड़ में नाचे

Spread the love

UP के मुख्यमंत्री शुक्रवार को बिहार में तीन जिलों में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान वैशाली के लालगंज में सीएम योगी को सुनने के लिए जनता में जो जोश और उत्साह दिखा, वह गजब है. भारी बारिश के बीच भी सीएम योगी को सुनने के लिए न केवल बड़ी संख्या में लोग पहुंचे बल्कि वो भीगते हुए कीचड़ में खड़े हुए दिखाई दिये. जनता अपने पसंदीदा भाजपा नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब थी. ऐसा लग रहा था कोई उत्सव हो और लोग उसका हिस्सा बनना चाहते हैं. 

तीन बार टली सभा, डटे रहे लोग: बारिश लगातार हो रही थी जिसकी वजह से लालगंज की सभा को तीन बार टालना पड़ा, लेकिन लोग फिर भी निराश नहीं थे और रैली के मैदान में कीचड़ और बारिश के बीच भी खड़े रहे. आखिर सीएम योगी पहुंचे और लोगों ने उन्हें सुना. लोग कीचड़ में खड़े होकर नाचते हुए नजर आए. 

बारिश में जनता का जोश देख गदगद हुए सीएम योगी: वैशाली  की चुनावी जनसभा में सीएम योगी भी बारिश के बीच इतनी भीड़ देखकर गदगद हो गए, सीएम योगी ने मंच से कहा, “इतनी बारिश में भी आप लोग आए इसके लिए आपका बहुत धन्यवाद, मुझे बताया गया था बारिश की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाएगा, लेकिन आपको यहां देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.”

सीएम योगी ने कहा कि आप कीचड़ में खड़े हैं और मैं जानता हूं कि आपकी ये मेहनत कीचड़ में कमल खिलाने का काम करेगी. 

कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना:  सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करती है. कांग्रेस ने कोर्ट में भी कहा था, ” राम हैं ही नहीं, बिहार में भी राजद ने राम मंदिर का रथ रोका था और यूपी में इनके सहयोगी राम भक्तों पर गोली चलवाए. लेकिन हमने इस सबकी परवाह नहीं की और राम मंदिर बनवाया. और अब सीतामढ़ी में भी सीता माता का मंदिर बनेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *