अपने हक के लिए यूपी के लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर क्वीर (LGBTQ) आज कानपुर में परेड पर निकले हैं. दुल्हन की तरह सज-धजकर ट्रांसजेंडर ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार कर इजहार कर रहे थे. कई ट्रांसजेंडर कैटवॉक करते भी दिखे. किसी के चेहरे पर दाढ़ी दिखी तो किसी ने 16 श्रृंगार किया, कोई सीने पर Love का टैटू बनवाकर पहुंचा.

ट्रांसजेंडर ने ग्रुप में फोटो क्लिक कराई. जगह-जगह जमकर डांस किया. नाचते-गाते ट्रांसजेंडर आगे बढ़ रहे हैं. नाना राव पार्क से निकली परेड करीब डेढ़ किमी दूर IMA भवन तक जाएगी. LGBTQ समुदाय के साथ उनके समर्थक भी परेड में शामिल होकर अपने हक और अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं.

बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. राजन सिंह ने बातचीत में कहा- कांग्रेस ने हम लोगों का इतिहास खत्म किया था. इसीलिए कांग्रेस खत्म हो गई. कांग्रेस की सरकार में ट्रांसजेंडर समाज के लिए कोई पहल नहीं हुई थी, लेकिन मोदी सरकार ने समुदाय के विकास और हिस्सेदारी के लिए कदम उठाए.

इस परेड में कानपुर, उन्नाव, औरैया, फतेहपुर, कन्नौज, झांसी और आसपास के करीब 10 जिलों से करीब 100 ट्रांसजेंडर शामिल हुए हैं. परेड समाप्त होने के बाद रात 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के अनुज पांडे ने बताया- यह लगातार तीसरी साल है, जब कानपुर में परेड हो रही है.

















Leave a Reply