UP के अमरोहा जिले में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. गुब्बारे में गैस भरते समय सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, धमाके में पास खेल रहा 5 वर्षीय अली रजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गुब्बारे बेचने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कहां की है ये घटना? दरअसल, ये घटना नौगांवा सादात कस्बे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है कि धमाका किस वजह से हुआ. अचानक हुए इस हादसे से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.

















Leave a Reply