मुरादाबाद में पुलिस और मेरठ STF यूनिट ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है. इनके नाम आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू हैं. टिड्डा ने हरियाणा में 40 लाख की डकैती डाली, जिसमें उसे सजा भी हो चुकी थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. उसने मुरादाबाद के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. उस पर हत्या-लूट और डकैती जैसे 65 मुकदमे दर्ज थे. वह एक लाख का इनामी था, जबकि डकैत दीनू पर 50 हजार का इनाम था. उस पर 35 मुकदमे थे.
मुठभेड़ के दौरान SSP सतपाल अंतिल और मेरठ STF यूनिट के ASP की जैकेट में गोली लगी और धंस गई. दोनों अधिकारी बाल-बाल बचे. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस 30 बोर और 32 बोर बरामद किए हैं.
ये मुठभेड़ सोमवार देर शाम भोजपुर थाना क्षेत्र में गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. गोली लगने के बाद आसिफ टिड्डा और दीनू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आसिफ टिड्डा और दीनू दोनों मेरठ के रहने वाले थे. बीते 24 घंटे में यूपी में तीन बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं.
मालूम हो कि रविवार देर रात हापुड़ में पुलिस ने गो-तस्कर हसीन को एनकाउंटर में मार गिराया था. हसीन पर 50 हजार का इनाम था. प्रदेश में 38 दिनों में 13 बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं.

















Leave a Reply