कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से उतरने के दौरान चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया. 15 सेकेंड के भीतर वो मौत के मुंह में चला गया. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसका किसी ने वीडियो भी बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर 11 नवंबर मंगलवार के दिन चौरी – चौरा एक्सप्रेस रुक रही थी तभी चलती ट्रेन से एक व्यक्ति उल्टा उतरने लगा, तभी उसका पर फैसला और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया.
जब तक लोग उसे बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़ते तब तक व्यक्ति ट्रेन के नीचे चला गया. RPF ने ट्रेन रुकवाई. उस युवक को रेल पटरी से उठाया गया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक के चेहरे और शरीर पर अंदरूनी चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.
वीडियो में चेहरे पर कहीं भी चोट का निशान नहीं दिख रहा था. बताया गया कि युवक के पास से कोई टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है जिसकी वजह से उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

















Leave a Reply