Advertisement

डॉ. पी. एन. त्रिपाठी के दीर्घ शिक्षण जीवन और उल्लेखनीय योगदान पर अभिनंदन समारोह

Spread the love

गौरव और सम्मान का यह विशेष अवसर 10 नवंबर 2025 को गैंजेस क्लब, कानपुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. एन. कपूर जो डॉ. पी. एन. त्रिपाठी के मार्गदर्शक और परम आदरणीय गुरु रहे हैं ने की. यह आयोजन शिक्षा जगत के उस उज्ज्वल नक्षत्र को समर्पित था, जिसने अपने ज्ञान, निष्ठा और व्यक्तित्व से अनगिनत विद्यार्थियों के भविष्य को आलोकित किया है.

डॉ. त्रिपाठी का शिक्षण जीवन एक आदर्श शिक्षक के रूप में समर्पण, ईमानदारी और विद्वता का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने शिक्षा को केवल नौकरी नहीं माना, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम समझा. भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषय में उनकी प्रखर विशेषज्ञता, विद्यार्थियों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और ज्ञानार्जन की सतत ललक हमेशा प्रेरक रही है.

1963 में प्रारंभ हुई उनकी गौरवशाली यात्रा आज भी उतनी ही ऊर्जा और सार्थक उपलब्धियों से भरी है.

अमूल्य सेवाएँ और शैक्षणिक योगदान

➤डी.आर.एल.एम., सी.आई.एम. में वैज्ञानिक सहयोग और शोध कार्य
➤वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर में तीन से अधिक दशकों तक प्राध्यापक के रूप में उत्कृष्ट शिक्षण
➤भौतिक विज्ञान के उन्नयन हेतु सतत शोध एवं नवाचार
➤शैक्षणिक प्रशासन में अद्वितीय संगठनात्मक क्षमता

हर पद पर उनकी दक्षता, मेहनत और उत्कृष्टता ने संस्थानों की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ दी हैं.

विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन

➤डॉ. त्रिपाठी ने सदैव विद्यार्थियों को केवल विषय का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला, नैतिक मूल्य और अनुशासन का भी पाठ सिखाया.
➤उनका स्नेह, सहजता और मार्गदर्शन ही उनके विद्यार्थियों को आगे बढ़ाता रहा है.

➤आज विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत उनके विद्यार्थी — उनके श्रेष्ठ शिक्षण का जीवंत प्रमाण हैं.

सम्मान उस व्यक्ति का, जिसने शिक्षा को जीवन बनाया

➤डॉ. त्रिपाठी का व्यक्तित्व इस सत्य का द्योतक है कि एक शिक्षक की ज्ञान-धारा पीढ़ियों को सिंचित करती है.
➤उनकी ऊर्जा, विनम्रता और कर्मशीलता आने वाले दशकों तक सभी के लिए ऊर्जा-स्तंभ बनी रहेगी.

उपस्थित अतिथियों ने उनके यशस्वी योगदान को प्रणाम करते हुए ईश्वर से उनके स्वस्थ, समृद्ध व दीर्घ जीवन की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *