Advertisement

बाकरगंज बाजार में भीषण आग: सैकड़ों दुकानें जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंचीं

Spread the love

पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज बाजार में आज सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गईं. आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

आग की ऊंची लपटें और धुआं उठने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बाजार में बनी रेडीमेड गारमेंट, किराना, कास्मेटिक, प्लास्टिक सामाना की अस्थायी सैकड़ों दुकानें आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं.

इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. शार्ट सर्किट की जानकारी पर किदवई नगर, लाटूश रोड, फजलगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों से करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *