पुनीत शुक्ला, कानपुर।
गुरुवार सुबह कानपुर पुलिस और एजेंसियों ने कार्डियोलॉजी के छात्र डॉ. मोहम्मद आरिफ के ठिकाने पर छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए साथ ही, मकान मालिक कन्हैयालाल से पूछताछ की और किराए का रेट एग्रीमेंट चेक किया.
दिल्ली बम धमाके में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में तैनात रही डॉ. शाहीन के कानपुर से नाम जुड़ने के बाद साजिश की परतें दर परतें खुलती जा रही हैं. बुधवार देर शाम एटीएस के कार्डियोलॉजी से डॉक्ट्रेट ऑफ मेडिसन की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लेकर दिल्ली ले जाने के बाद गुरुवार सुबह थाना पुलिस और अन्य एजेंसियों ने छापेमारी करके साक्ष्य जुटाए.
डॉक्टर आरिफ के साथ रह रहे कार्डियोलॉजी के डॉक्टर अभिषेक बुधवार शाम से फ्लैट में वापस नहीं लौटे हैं. इसको लेकर जांच एजेंसी और पुलिस संदेह के घेरे में ले रही हैं. डॉक्टर आरिफ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. ऐसी चर्चा कि डॉक्टर शाहीन और डॉक्टर आरिफ दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे और देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
उधर कानपुर के हृदयरोग संस्थान के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ उमेश्वर पांडेय ने बताया कि MBBS और MD करने के बाद प्रॉपर चैनल के माध्यम से डॉ आरिफ का फर्स्ट ईयर में यहां हुआ था और फर्स्ट ईयर के लिए हॉस्टल की कमी के कारण ये लोग बाहर रहते है । पता चला था कि पूंछ ताँछ के लिए डॉ आरिफ को ले गए है इससे ज्यादा पता नहीं.

















Leave a Reply