Advertisement

बाराबंकी में भीषण धमाका, 2 लोगों के चीथड़े उड़े; 2 किमी दूर तक सुनाई दी गूंज

Spread the love

राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे विस्फोट हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. उनके चीथड़े उड़ गए. एक व्यक्ति फैक्ट्री से करीब 100 मीटर दूर खेत में पड़ा था. उसकी अंतड़ियां बाहर आ गई थीं. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज 2 किमी दूर तक सुनाई दी. आसपास के मकानों में दरार आ गईं. जिससे अफरा-तफरी मच गई. धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री और आसपास के कुछ मकानों में आग भी लग गई. इससे हालात और भयावह हो गए.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन उस वक्त भी फैक्ट्री में छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे थे. इसलिए कर्मी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव का है. डीएम-एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं. फैक्ट्री और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *