गोरखपुर में चार मंजिला बिल्डिंग में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग का गोला बन गई. आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था. घटना रामगढ़ताल इलाके में सुबह 5 बजे हुई. इलाका शहर के पॉश इलाकों में से एक है.
आग में हाउस गोंडा निवासी कीपिंग स्टाफ पुरुषोत्तम (55) की मौत हो गई. वह आग से बचने के लिए बाथरूम में छिप गया था. दम घुटने से उनकी जान चली गई. फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर पुरुषोत्तम को बाहर निकाला. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
चार मंजिला बिल्डिंग में दुकानें और रेस्टोरेंट था. ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों के अलावा फर्स्ट फ्लोर पर वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल था. बाकी सभी फ्लोर पर होटल के कमरे थे. आग की वजह से सब जलकर राख हो गया. फायर स्टेशन गोलघर की टीम के इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है. हालांकि, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है.
सुबह 5 बजे बिल्डिंग से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल में बौद्ध संग्रहालय के सामने काफी दिनों से वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हाल चल रहा था. चार मंजिला बिल्डिंग में और दुकानें भी थीं. सुबह करीब 5 बजे बिल्डिंग से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. इसके बाद आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. चीख-पुकार मच गई. 5:15 बजे फायर स्टेशन गोलघर और रामगढ़ताल थाने को सूचना दी गई.

आग रेस्टोरेंट में लगी, पूरी बिल्डिंग में फैल गई: सूचना पर एफएसओ गोलघर के साथ ही 4 फायर टेंडर घटना स्थल पर पहुंचे. टीम ने देखा कि आग की लपटों ने चार मंजिला बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया था. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर दुकानें, पहले फ्लोर पर रेस्टोरेंट, दूसरे फ्लोर पर होटल के कमरे और तीसरे फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल था. आग रेस्टोरेंट में लगी थी और पूरी बिल्डिंग में फैल गई. चार टैंकरों की मदद से पंपिंग करके करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया.
हाउस कीपिंग स्टाफ बाथरूम में पड़ा था रेस्क्यू करते हुए टीम जब पहले फ्लोर पर पहुंची तो हाउस कीपिंग स्टाफ बाथरूम में पड़ा था. जिसे स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आग की सूचना पर सीएफओ गोरखपुर संतोष कुमार राय भी पहुंचे. वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की.

















Leave a Reply