पुनीत शुक्ला, कानपुर।
कानपुर के साउथ सिटी में हिस्ट्रीशीटर व कांस्टेबल के दबंग बेटे मनोज सिंह ने अपने गैंग के साथ जमकर उत्पात मचाया. शातिर ने पहले तो बर्रा के एक मैगी प्वाइंट पर फायरिंग और मारपीट करके दहशत फैला दी. इसके बाद दूसरी वारदात रोक-टोक करने वाले बुजुर्ग समेत अन्य पर कार चढ़कर मारने का प्रयास किया. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
केस-1 मैगी प्वाइंट पर मारपीट और फायरिंग: बर्रा के जूही कला डब्ल्यू ब्लाक स्थित बीरा मैंगी प्वाइंट पर शुक्रवार देर रात फायरिंग और नशे में धुत युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और छापेमारी की.

डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ और एसीपी नौबस्ता के नेतृत्व में पुलिस ने जूही कला स्थित मैंगी प्वाइंट पर छापा मारा. पुलिस को देखकर वहां लोगों में भगदड़ मच गई. बर्रा-दो निवासी मैंगी प्वाइंट संचालक राजा कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा और सचान चौराहा निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु को पकड़ लिया. पुलिस टीम ने यादव मार्केट के पीछे और जरौली स्थित होटलों में भी छापेमारी की. यहां से दोनों होटलों के मैनेजर कानपुर देहात के मंगलपुर निवासी निशांत सिंह और फतेहपुर के चांदपुर निवासी अर्पित कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
केस-2 दबंग मनोज सिंह ने कार चढ़ाकर किया हत्या का प्रयास: देर रात मैगी प्वाइंट पर मारपीट और फायरिंग करके उत्पात मचाने वाला मनोज सिंह और उसका गैंग मौके से फरार हो गया था. इसके बाद बर्रा पांच निवासी विक्रम सिंह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसके बाद ठंड लगने पर घर के बाहर ही अलाव जलाकर तापने लगे.
इसी बीच तेज रफ्तार कार उनके समीप से गुजरी। उसमें सवार लोग शोर भी मचा रहे थे. इस पर उन्होंने चिल्लाकर अपना विरोध जताया. आवाज कार तक पहुंचने पर चालक ने कार मोड़ दी और उनके पास आ गया. कार से छह लोग गाली-गलौज करते उतरे और उनकी गर्दन जकड़ ली. हिस्ट्रीशीटरों ने अपना नाम बताकर धमकाया और उनसे मारपीट कर दी.
शोर सुनकर बचाव के लिए परिजन व आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो आरोपियों ने पथराव कर दिया. इसके बाद आरोपी चालक ने उनपर व दरवाजों के पास खड़े लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इस पर लोग कमरों में भागे. इसके बाद भी दबंगों के हौसले नहीं थमे और कार मोड़कर दोबारा चढ़ाने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया.
बर्रा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कार सवारों की पहचान हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, उजाला ठाकुर, हर्ष द्विवेदी, विकास व दो अन्य के रूप में की है. रिपोर्ट दर्ज कर सेन पश्चिम पारा निवासी हर्ष द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

















Leave a Reply