12 लोगों को फंसाया, 4 शादी की…पहले 2 बैंक मैनेजर, फिर 2 दरोगा दूल्हे बने…खाते में 8 करोड़ रुपए…यह कहानी है कानपुर की एक दुल्हन की. जिसका मकसद शादी के जाल में लोगों को फंसाकर रुपए ऐंठना ही है। इस लुटेरी दुल्हन को कानपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया.
दुल्हन दिव्यांशी ने दो बैंक अधिकारियों समेत 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा कर रकम ऐंठी थी. वह पहले अपने प्यार के जाल में फंसाकर लोगों से रिलेशन बनाती थी. फिर रेप का केस दर्ज कराकर उनसे रकम ऐंठती थी. दिव्यांशी ने पहले दो बैंक मैनेजरों से शादी की, फिर उन पर रेप का केस करा दिया था. कोर्ट में ट्रायल के दौरान वह अपने बयान से पलट गई.

इसके बाद मेरठ में ही तैनात एक दरोगा से शादी रचाई. कुछ दिन बाद दरोगा पर भी फर्जी रेप केस दर्ज करा दिया. दिव्यांशी पर शिकंजा तब कसा, जब कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने उसकी शिकायत की. दरोगा के साथ हुए हैरेसमेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार सुसाइड करने का भी प्रयास किया था. इसके बाद पुलिस ने दिव्यांशी की जांच शुरू की.
पुलिस ने जब दिव्यांशी के खाते की जांच की, तो कई चौंकाने वाले सच सामने आए. उसके खातों से मेरठ में तैनात रह चुके दरोगा, इंस्पेक्टर और सीओ तक के खातों में करोड़ों का ट्रांजैक्शन मिला. उसके गैंग में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये पुलिसकर्मी दिव्यांशी के पकड़े जाने के बाद दरोगा आदित्य पर समझौते का दबाव बना रहे थे.

















Leave a Reply