कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में डी-टू गैंग के शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू के गुर्गे इरफान चूड़ी वाले का पुलिस ने एक किलोमीटर पैदल जुलूस निकाला. जेल के अंदर से सबलू ने 5 लाख की रंगदारी की मांग थी. पति को हिस्ट्रीशीटर से बचाने के लिए महिला ने सबलू के गुर्गे इरफ़ान को एक लाख रूपए दिए थे. महिला नव हिस्ट्रीशीटर समेत उसके गुर्गों पर मुकदमा कराया.
हिस्ट्रीशीटर ने साजिशन लिखवाया था मुकदमा: बांस मंडी में रहने वाली रहनुमा बानो के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू पर जानलेवा हमला हुआ था। मामले में हिस्ट्रीशीटर ने पति मो. नावेद से रुपए ऐंठने की नीयत से उनका साजिशन एफआईआर में नाम लिखवा दिया था।
पति के जेल जाने के कुछ दिन बाद रंगदारी के मामले में सबलू को भी पुलिस ने जेल भेज दिया था। जेल में मुलाकात के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पति से कहा कि जमानत करवानी है तो 5 लाख रुपये दे देना, नहीं तो जमानत नहीं होने देंगे। अगर हो भी गई तो बाहर आने पर जान से मार दूंगा।
पति ने डर के मारे 1 लाख पहले और बाकी 4 लाख रुपये जेल के बाहर आने की हामी भर दी। जेल में मिलाई के दौरान पति ने यह बात बताई। फिर जैसे-तैसे पैसों का इंतजाम कर देवर सकलैन को पूरी बात बताई।
इसके बाद हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे लगातार फोन कर पैसों की मांग करने लगे। 16 अक्टूबर को सबलू के भाई गुड्डू उर्फ मुढ्डी ने एक नंबर देकर सबलू से वाट्सएप कॉल करने की बात कही।
बात करने पर उसने देवर से शानू लफ्फाज व इरफान चूड़ी वाले को बताए ठिकाने पर पैसे देने की बात कही। उसी रात बांस मंडी पर दोनों को 1 लाख रुपए दे दिया, इस दौरान उनके साथ एक अन्य शख्स भी था। पति की जमानत न होने पर देवर ने सबलू को फोन किया तो उसने मामले में वकील खड़ा न होने की बात कहते हुए 1 लाख की और मांग की।
इसके बाद महिला ने रविवार को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार के आदेश पर मुकदमा कराया।
इलाके में एक किमी. पैदल घुमाया: उधर, पुलिस टीम अगले दिन दबिश देकर बेकनगंज नाजिरबाग निवासी मो. इरफान उर्फ चूड़ी को गिरफ्तार कर लिया। फिर क्षेत्र में दहशत कम करने के लिए एक किलोमीटर पैदल घुमाकर जुलूस निकाला।
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता ने एजाजुद्दीन उर्फ सबलू, उसके भाई गुड्डू उर्फ मुढ्डी, हिस्ट्रीशीटर शानू लफ्फाज, इरफान चूड़ी व गुफरान उर्फ पोपे के खिलाफ मुकदमा कराया है। आरोपी इरफान से पूछताछ कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

















Leave a Reply