कानपुर में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई. हादसे में एक बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई, 24 से ज्यादा घायल हैं. इनमें 15 की हालत गंभीर है. बस में 45 यात्री सवार थे.
हादसा कानपुर के अरौल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. बस दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही थी. बस में कुल 45 यात्री थे. घटना मंगलवार तड़के 3.20 बजे हुई. उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे. स्लीपर बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी. फिर पलट गई. बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा. चीख-पुकार मच गई. बस की स्पीड इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट तक घिसटती चली गई.
सन्नाटा होने के चलते काफी देर तक यात्री अंदर तड़पते रहे. फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 100 मीटर तक शीशे और पार्ट्स बिखर गए. अंदर यात्री सीटों के बीच फंस गए. अफरा-तफरी के बीच पुलिस टीम पहुंची.
सीटें काटकर यात्रियों को निकाला गया. हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से भाग गए. अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन यादव ने कहा- घायलों को हैलट अस्पताल पहुंचाया गया. बस में यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के यात्री थे.

















Leave a Reply