प्रदेश सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद नेशनल हाईवे किनारे अवैध पार्किंग का खेल बंद नहीं हो रहा है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरवामीर छिवली नदी के पास मंगलवार मध्य रात्रि एक खड़े ट्राला में पिकअप पीछे से घुस गई, जिसमें चालक को चोटें आई हैं.
मूल रूप से पूर्वा खेड़ा खजुहा के निवासी चालक विकास ने बताया कि वह चौड़गरा से ब्रेड लादकर इटावा गया था. इटावा से ब्रेड खाली करके वापस फैक्टरी जा रहा था. पुरवामीर छिवली नदी के पास हाईवे में खराब खड़े ट्राला में पीछे से जोरदार भिड़ंत हो गई है.
एनएचएआई की बड़ी लापरवाही: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्राला कई घंटे से नेशनल हाईवे पर खड़ा हुआ था. ट्राला चालक ने बताया कि खराब हो गया था. इसलिए हाईवे में खड़ा कर दिया है. एनएचएआई की लापरवाही से हादसे के करीब 10 घंटे बाद भी वाहनों को हाईवे से नहीं हटवाया गया है.

















Leave a Reply