SIR के खिलाफ विपक्ष का लगातार दूसरे दिन संसद में प्रदर्शन जारी है. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए. स्पीकर ने इस दौरान प्रश्नकाल को जारी रखा, लेकिन विपक्ष लगातार 20 मिनट तक ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाता रहा.
इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी. उधर, राज्यसभा में भी विपक्ष का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध-प्रदर्शन जरूरी है.’ इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10: 30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि सरकार SIR इस पर फौरन चर्चा करे.
सत्र के पहले दिन (1 दिसंबर) दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया था. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया था कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष से अपील कि वह इस पर कोई समय सीमा न थोपें. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने तर्क रखा है कि चर्चा में एसआईआर शब्द की जगह सरकार चाहे तो इलेक्टोरल रिफॉर्म या किसी अन्य नाम का उपयोग करते हुए विषय को कार्यवाही में सूचीबद्ध कर ले. सरकार इस तर्क पर राजी हो सकती है। वह इस पर अपना रुख बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में रखेगी.
वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा संभव: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर सरकार सदन में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा करा सकती है. यह बहस गुरुवार-शुक्रवार को हो सकती है. पीएम मोदी खुद इसमें हिस्सा ले सकते हैं. 30 सितंबर को राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने इस चर्चा का प्रस्ताव रखा था। अब तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित: लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पीठासीन पीसी मोहन ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी.
विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी से की मुलाकात: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. विदेश मंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात संसद भवन में हुई.
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- रिजिजू: लोकसभा में जारी गतिरोध पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम विपक्ष के नेताओं से बात कर रहे हैं. सबकी बात हम सुनेंगे, आपकी बात भी सुनेंगे. हम चुनाव सुधार हो या कोई भी मुद्दा, पीछे नहीं हटेंगे. यह हंगामा और नारेबाजी ठीक नहीं है.
















Leave a Reply