मोहम्मद आसिफ, महोबा।
बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए महोबा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. ठंड के प्रकोप से आम जनमानस, विशेषकर गरीब और बेसहारा लोगों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. रैन बसेरों के आसपास अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल रही है. ठिठुरन भरी रातों में अलाव की आग के सहारे लोग सुकून पाते नजर आ रहे हैं. बीती रात एसडीएम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा रोडवेज बस स्टॉप, प्राइवेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई देने वाले गरीबों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. यह योजना गरीबों के लिए ठंड से बचाव में बड़ी सहायक साबित हो रही है.

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर सदर एसडीएम शिवध्यान पांडे ने नायब तहसीलदार और नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशासी अधिकारी के साथ बीती रात नगर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान रोडवेज बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल और विभिन्न चौराहों पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने खुले में रहने वाले गरीबों से अपील की कि वे ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में ही ठहरें, जहां उनके लिए सुरक्षित और गर्म रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही गरीब महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म कंबलों का वितरण किया गया। जब अधिकारियों ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक उठी.
इस मौके पर सदर एसडीएम शिवध्यान पांडे ने बताया कि इस तरह के अभियानों से गरीबों को ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलती है। नगर के प्रत्येक प्रमुख सार्वजनिक स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग बढ़ती ठंड से सुरक्षित रह सकें. प्रशासन का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे कोई भी जरूरतमंद ठंड के कारण परेशान न हो.
















Leave a Reply