मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदर तहसील परिसर में अधिवक्ता के बस्ते से बैग चोरी होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. सरेआम तहसील जैसे संवेदनशील परिसर में हुई इस घटना ने न सिर्फ अधिवक्ताओं को आक्रोशित कर दिया है, बल्कि पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आपको बता दें कि तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ता भरत कुमार रोजमर्रा अपने बस्ते पर बैठे हुए थे. उन्होंने अपने बैग में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र सहित खतौनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब पांच हजार रुपये नकद रखे हुए थे. इसी दौरान बस्ते पर अपना बैग रखकर टॉयलेट चले गए. बताया जा रहा है कि महज दो मिनट के भीतर ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस्ते से बैग उठा लिया और मौके से फरार हो गया. जब अधिवक्ता भरत कुमार टॉयलेट से वापस लौटे तो उनका बैग गायब मिला. इसके बाद उन्होंने तहसील परिसर में काफी देर तक बैग की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
अंततः उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस को किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है. घटना की जानकारी फैलते ही तहसील परिसर में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया.
















Leave a Reply