महोबा तहसील परिसर में बैग चोरी के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, CCTV लगाने की मांग

Spread the love

मोहम्मद आसिफ, महोबा।
महोबा सदर तहसील परिसर में एक अधिवक्ता के बस्ते से बैग चोरी होने की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला. शनिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई. अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग उठाई.

आपको बता दें कि अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील परिसर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वादकारी आते-जाते हैं, वहीं अधिवक्ताओं का भी लगातार आना-जाना और घंटों तक न्यायालय व कार्यालयों में मौजूद रहना रहता है. इसके बावजूद परिसर में सुरक्षा के कोई ठोस और व्यापक इंतजाम नहीं हैं, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अधिवक्ताओं ने बताया कि मोटरसाइकिल, बैग, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया.

अधिवक्ताओं ने बताया कि बीती शाम तहसील परिसर के भीतर से अधिवक्ता भरत कुमार का बैग उसके बस्ते से चोरी हो गया. बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था. इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे अपने पेशे के कारण फीस, दस्तावेज और न्यायिक कार्यों से जुड़े कागजात अपने बैग में रखते हैं और कई बार न्यायालयों में घंटों व्यस्त रहने के चलते बस्ते छोड़ने पड़ते हैं, जिससे चोरी की आशंका बनी रहती है.

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तहसील परिसर में कम से कम आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि इतने बड़े तहसील परिसर में इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा व्यवस्था का न होना गंभीर लापरवाही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. इस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. प्रशासन ने अधिवक्ताओं को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *