रेल यात्रियों को झटका: जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी में टिकट महंगे, नई दरें 26 दिसंबर से लागू

Spread the love

रेल यात्रा करने वालों की जेब अब ज्यादा ढीली होने वाली है। भारतीय रेलवे ने किराए के ढांचे में बदलाव करने का फैसला किया है. ऐसे में जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी में टिकट महंगे हो जाएंगे. रेलवे ने बताया है कि किराये की नई दरें 26 दिसंबर से लागू हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों के टिकट के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे. मेल, एक्सप्रेस और नॉन एसी कैटिगरी में 2 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. इस हिसाब से 500 किलोमीटर पर 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

अनुमान है कि इस बढ़े हुए किराए से रेलवे को 600 करोड़ रुपये का फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक 215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर के लिए यात्रियों के जनरल ट्रेन में एक पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा. वहीं मेल/एक्सप्रेस, स्लीपर और एसी ट्रेन में सफर के लिए 215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर दो पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा देने होंगे.

नॉन एसी कोच में सफर के लिए 500 किलोमीटर के सफर पर 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. रेलवे का कहना है कि निम्न आय वाले परिवारों का ध्यान रखते हुए लोकल ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है. रेलवे के मुताबिक पिछले 10 सालों में ट्रेनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा ट्रैक का भी विस्तार किया गया है.

सुरक्षा और अच्छे संचालन के लिए ज्यादा कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. ऐसे में रेलवे पर सैलरी का बोझ भी बढ़ा है. रेलवे का कहना है कि अब मानव संसाधन पर 1.15 लाख करोड़ का खर्च है. इसके अलावा पेंशन का बोझ पहले से है. ऐसे में संतुलन के लिए किराए में वृद्धि जरूरी थी.

Delhi से पटना का किराया अब इतना: Railway Train Fare Hike को उदाहरण के तौर पर समझते हैं. तो दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है और अभी तक DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड एसी का सफर करने पर यात्री किराया 2395 रुपये है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होने वाली बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ जाएगा है. यानी इस नई बढ़ोतरी के बाद यात्री के ट्रेन टिकट में सीधे 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा और Delhi-Patna Train Ticket Price बढ़कर 2215 रुपये हो जाएगा.

दिल्ली से मुंबई जाने के लिए इतना ज्यादा खर्च: रेलवे द्वारा तय किए गए हिसाब से टिकट के दाम में बढ़ोतरी के हिसाब से अब Delhi To Mumbai के ट्रेन के सफर के लिए किराये में इजाफे का कैलकुलेशन करें, तो दिल्ली से मुंबई की रेल लाइन से दूरी तकरीबन 1386 किलोमीटर है और अब तक CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3180 रुपये है, इसमें 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद किराये में करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और ट्रेन टिकट बढ़कर 3207 रुपये हो जाएगा.

इस साल ये दूसरी बढ़ोतरी: भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन टिकट के दाम में ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले जुलाई महीने की पहली तारीख को रेल किराया बढ़ाया गया था. 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये में की गई बढ़ोतरी भी इतनी ही थी. अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई थी. मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी, जबकि AC ट्रेन से यात्रा करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से इजाफा किया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *