नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, PM मोदी ने माला पहनाकर स्वागत किया

Spread the love

नितिन नबीन भाजपा के निर्विरोध 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में इसका ऐलान किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. कुछ देर में वे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर का कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले नबीन दिल्ली में भगवान वाल्मीकि मंदिर, गुरुद्वारा बंगला साहिब और झंडेवाला मंदिर गए और माथा टेका. 45 साल के नबीन पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. उनसे पहले अमित शाह 49 साल की उम्र में पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट चुने गए थे. भाजपा मुख्यालय में सोमवार को अध्यक्ष पद के चुनाव हुए थे. किसी और उम्मीदवार का नामांकन न आने से नबीन निर्विरोध चुने गए. नितिन को 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

PM मोदी ने कहा- पार्टी की अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया सौ प्रतिशत लोकतांत्रिकमोदी ने कहा, ‘बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानी कि पार्टी का छोटी सी ईकाई से लेकर अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया सौ प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से चुनने की भारतीय जनता पार्टी के संविधान की आत्मा और उसमें बताई गई हर बात को ध्यान में रखकर चल रही है. आज उसका विधिपूर्वक समापन हुआ है. संगठन पर्व का यह आयोजन BJP की लोकतांत्रिक आस्था और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है.’

मोदी ने कहा- नितिन को सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई

पीएम मोदी ने कहा-‘भारतीय जनता पार्टी के नवीन अध्यक्ष नितिन नबीन जी, हमारे पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्‌डा जी, भाजपा परिवार के वरिष्ठजन देशभर से आए साथी, सबसे पहले नितिन जी को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई शुभकामनाएं देता हूं.

जेपी नड्डा ने कहा- नितिन पार्टी को आगे ले जाएंगेजेपी नड्डा ने कहा, ‘मैं नितिन जी को शुभकामनाएं देता हूं. अटल जी, कुशाभाऊ की परंपरा को आगे बढ़ाने उन्हें 12वां अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन जी बहुत ही छोटी उम्र में 5 बार विधायक रह चुके हैं. आपने सारे देश को समझा है. ऐसे नौजवान अध्यक्ष के रूप में आपने कार्यभार संभाला है. आपको बधाई. आप पार्टी को तेज गति से आगे ले जाएंगे. इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि आप सभी ने पार्टी को चलाने के लिए मेरे साथ मिलकर काम किया. मुझे ताकत दी. जमीनी स्तर पर जो सहयोग उसका धन्यवाद.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *