कश्मीर में सेना का वाहन 400-फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत; 21 सवार थे

Spread the love

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई है.

सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 21 जवान सवार थे। गंभीर रूप से 11 घायलों को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. अधिकारी के मुताबिक यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ. सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया.

उपराज्यपाल बोले- हादसे से दुखी हूं: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस हादसे से दुखी हूं. इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि डोडा से आई दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करती हूं.

तीन दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान 18 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की 19 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *