झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल हावड़ा-जसीडीह मुख्य रेल मार्ग पर दौड़ रही ट्रेन के इंजन से एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक फाटक पार करने की जल्दबाजी में था, तभी ट्रेन आ धमकी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिलें कुचल गईं. हादसे में ट्रक और ट्रेन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों तरफ रेलवे फाटक में लगे बूम बैरियर खुले दिखाई दे रहे हैं.
इस हादसे के बाद सड़क व रेल दोनों मार्गों पर आवागमन करीब एक घंटे बाधित रहा. इस दौरान अप-डाउन दोनों लाइनें भी प्रभावित हुईं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. कुछ रिपोर्ट्स में दो लोगों के मामूली घायल होने की बात कही जा रही है. यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए, जिससे कुछ देर बाद अप लाइन पर तो ट्रेन परिचालन बहाल हो गया, जबकि डाउन लाइन पर मरम्मत जारी है. इस मामले को लेकर रेलवे का कहना है कि टीम जांच कर रही है कि फाटक बंद होने के बावजूद ट्रक चालक ने पटरी पार करने की कोशिश क्यों की. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि फाटक पर सख्ती बरती जाएगी. यह इलाका पहले भी हादसों का शिकार रहा है. नवंबर 2024 में इसी फाटक पर ट्रक-ट्रेन टक्कर से एक कोच डिरेल हो गया था, लेकिन तब भी कोई हताहत नहीं हुआ.
हालांकि रेलवे भले ही फाटक बंद होने की बात कह रहा हो, लेकिन हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेन आने के बाद भी रेल पटरियों के दोनों ओर बने बूम बैरियर खुले हुए थे, उसे बंद नहीं किया गया था, जिसके चलते लोग वहां से अपने वाहन लेकर बेरोकटोक निकल रहे थे. स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने पुष्टि की है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि रेल फाटकों पर सतर्कता और गेट बंद होने पर इंतजार जरूरी है, वरना भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है.
















Leave a Reply