सुबह-सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED की टीम, AAP MLA को अपनी गिरफ्तारी की आशंका

Spread the love

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंच गए हैं. इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है. दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है. अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद है. 

दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?

बता दें कि ईडी पहले भी अमानतुल्लाह खान से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है. अमानतुल्लाह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा.

बता दें कि बीते लगभग एक साल से शराब घोटाले या इससे जुड़े केस में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे पर बोला कि ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है. इस बीच ईडी ने उनके घर में सुबह-सुबह धावा बोल दिया. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है.

मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा. अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *