बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में भीषण आग लग गई है. यह आग राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को पश्चिमी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
उन्होंने कहा, हमें सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. कम से कम 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि इमारत के बाहर से आग की लपटें देखी जा सकती हैं और आसमान में धुएं का गुबार छा गया है.
इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसमें घरेलू सामान जलकर खाक हो गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने के सबंध में सुबह 8:10 बजे सूचना मिली और चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. डीएफएस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल वाहनों को एक घंटा लगा.













Leave a Reply