अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था, जहां हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें लखनऊ लाया गया है.
अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, नृत्य गोपाल दास को मूत्र संबंधी समस्या और कम भोजन सेवन के कारण बीमार पड़ने के बाद रविवार शाम करीब 06:30 बजे मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ से पहले ग्वालियर में चल रहा था इलाज
86 वर्षीय महंत दास का पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में इलाज चल रहा था और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया था. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
मेदांता में पहले भी भर्ती हो चुके हैं महंत
मेदांता लखनऊ के मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम उन्हें बेहतर इलाज देने के लिए लगातार काम कर रही है. इससे पहले भी साल 2020 में जब महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत गंभीर हुई थी, तब भी उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. मेदांता अस्पताल से ठीक होकर ही वो अयोध्या पहुंचे थे.
Leave a Reply