गाजियाबाद की एक मिठाई की दुकान पर समोसे में मेंढक की टांग निकालने का मामला सामने आया है. ग्राहक ने इसका वीडियो बनाया और दुकान पर पहुंचक हंगामा किया. हंगामा देख मौके पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवक की शिकायत पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने दुकान से सैंम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है. साथ ही दुकानदार को भी हिरासत में लिया है. पुलिस एवम खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना थाना इंदिरापुरम इलाके की है.
क्या है पूरा मामला?
मामला बुधवार शाम का है. जानकारी के मुताबिक न्यायखंड-1 का रहने वाला अमन शर्मा अपने दोस्तों के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचा था. यहां से समोसे खरीदकर बाहर निकल आए. कुछ देर बाद वह वापस दुकान पर आया और कहा कि एक समोसे में मेंढक की टांग निकली है. इसके बाद युवक और उसके साथियों ने शॉप पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि काउंटर पर मौजूद युवक इससे पल्ला झाड़ता दिखा.
इसके बाद युवक ने पुलिक को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉप चलाने वाले दुकानदार को हिरासत में लिया है. साथ ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी दुकान पर पहुंची और समोसे के सैंपल लिए, जिनको जांच के लिए भेजा गया है.
पहले भी आ चुके ऐसे मामले
खाने-पीने की चीजों में इस तरह की गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे केस सामने आते रहे हैं. करीब 10 महीने पहले हापुड़ में एक युवक ने समोसे से छिपकली निकलने का आरोप लगाया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जबकि नोएडा में करीब तीन महीने पहले आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकलने की शिकायत की जा चुकी है. वहीं ग्रेटर नोएडा में फलों में कॉकरोच निकलने की मामला सामने आया था.