0 1 min 4 weeks
Spread the love

UP के देवरिया में एक महिला को पेड़ से बांधकर लोहे के गर्म रॉड से दागने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता को छुड़ाने जब उसका पति आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला के साथ यह हैवानियत चोरी के शक में की गई. 

इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने पीड़िता के ससुर के तहरीर पर आरोपी कमलेश यादव व अन्य के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि आरोपियों ने चोरी के शक में महिला को पकड़ा था. पहले उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया.  उसके बाद दोबारा उसके घर पहुंच गए कि पूछताछ करनी है.

चोरी के शक में दी तालिबानी सजा थाना सुरौली के उसरा बाजार निवासी उमाशंकर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बहु संजू देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही है. 14 सितंबर को परसा जंगल गांव निवासी कमलेश यादव अपने साथ ले गए कि कुछ पूछताछ करनी है. फिर उसे ले जाकर पेड़ से बांध दिया और लोहे के गर्म रॉड से दागा. जब बेटा गुड्डू छुड़ाने गया तो उसकी भी पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी गई.

 पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र की घटना है. यहां 35 वर्षीय महिला को उसके पड़ोस के गांव के रहने वाले व्यक्तियों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की है. इस संबंध में तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news